भारत के टॉप साइंस कॉलेज कहाँ हैं 2022

लाखो स्टूडेंट जो क्लास 12 पास कर चुके है उनके सामने सबसे बड़ी समस्या अब अच्छे कॉलेज में एडमिशन को लेकर है वैसे तो भारत में अनेकों एसे कॉलेज है जहा से एक स्टूडेंट अपनी पढ़ाई कर सकता है परन्तु अच्छे कॉलेज में पड़ना हर स्टूडेंट का सपना होता है ।

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज ग्रेजुशन के लिए 2021| bharat ke sabse achche college for graduation

हम भारत के टॉप साइंस कॉलेज के बारे में जानेंगे यह सभी कॉलेज NIRF अर्थात  national institutional ranking framework के द्वारा वर्ष 2019-20 में दी हुई रैंकिंग के अनुसार है इस पोस्ट में हम इन सभी कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस के बारे में नही जानेंगे क्योंकि कोरोना वायरस के कारण हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने क्लास 12 के एग्जाम को कैंसिल कर दिया तथा कई अन्य राज्यों ने भी क्लास 12 के एग्जाम को कैंसल कर दिया है जिसके कारण वे सभी कॉलेज जो एडमिशन मार्कशीट से पर्सेंटेज के आधार पर लेते थे वे अपनी कॉलेज भारत के टॉप साइंस कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस चेंज भी कर सकते है इसमें हम जानेंगे कॉलेज कोर्स प्लेसमेंट फीस आदि के अनुसार  कॉलेज कोन से है।

NIRF

NIRF का पूरा नाम national institutional ranking framework है जो हर वर्ष यह निर्धारित करता है की कोन से कॉलेज  इस साल सबसे अच्छा परफॉर्मेंस रहा तथा हर वर्ष भारत के टॉप साइंस कॉलेज  की सूची जारी करता है यह रिपोर्ट NIRF के द्वारा जारी की गई वर्ष 2019-20 के अनुसार भारत के टॉप साइंस कॉलेज की है ।

यह भी पढ़िए

(1) Miranda house collage delhi (मिरांडा हाउस कॉलेज )

NIRF के अनुसार वर्ष 2019-20 में मिरांडा हाउस कॉलेज भारत की सबसे अच्छी कॉलेज है इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1948 में हुई थी यह एक गर्ल्स कॉलेज है  इसमें लगभग 238 शिक्षक 326 कर्मचारी तथा लगभग 1124 स्टूडेंट है अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की वेबसाइट पर जा सकते है।

भारत के टॉप साइंस कॉलेज कहां है नाम बताइए

(1) Hindu college delhi (हिंदू कॉलेज दिल्ली )

NIRF के अनुसार वर्ष 2019-20 में हिंदू कॉलेज दिल्ली भारत की दूसरी सबसे अच्छी कॉलेज थी इस कॉलेज की स्थापना 1899 में हुई थी डॉक्टर अंजू श्रीवास्तव वर्तमान में इस कालेज के प्रधानाचार्य है यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है इस कॉलेज में कुल 2500 स्टूडेंट है अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की वेबसाइट  पर जा सकते है

(3)presidency college Chennai (प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई)

भारत में सबसे अच्छी  कॉलेज की सूची में NIRF के अनुसार वर्ष 2019-20 में प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई का स्थान तीसरा है इस कॉलेज की स्थापना 1840 में हुई थी इस कॉलेज के वर्तमान प्रधानाचार्य डॉ जी कृष्णन है इस कॉलेज में कुल 1894 विद्यार्थी हैं अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की वेबसाइट  पर जा सकते हैं । यह कॉलेज बालाजहा रोड चेपॉक चेन्नई इंडिया में स्थित हैै

(4) At Stephen’s collage Delhi (सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली) 

भारत में सबसे अच्छी कॉलेज की सूची में NIRF के अनुसार वर्ष 2019-20 में सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली का स्थान चौथरा है इसकी स्थापना 1881 में हुई थी इस कॉलेज के वर्तमान प्रधानाचार्य prof.john varghese है अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की वेबसाइट Stephen’s.edu पर जा सकते हैं । यह कॉलेज university enclave New Delhi in Delhi स्थित है

(5) lady shriram collage for women Delhi (लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन इन दिल्ली)

भारत में सबसे अच्छी कॉलेज की सूची में NIRF के अनुसार वर्ष 2019-20 में लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन इन दिल्ली का स्थान  पाचवा है इसकी स्थापना 1956 में हुई थी अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की वेबसाइ  पर जा सकते हैं । यह  collage lala lajpat Rai road lajpat Nagar New Delhi इंडिया में स्थित हैै

(6) Loyola college Chennai (लोयोला कॉलेज चेन्नई)

भारत में सबसे अच्छी कॉलेज की सूची में NIRF के अनुसार वर्ष 2019-20 में लोयोला कॉलेज चेन्नई का स्थान छठवा है इस कॉलेज की स्थापना 1840 में हुई थी इस कॉलेज के वर्तमान प्रधानाचार्य Rov.Fr.A.thomas,SJ है अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की वेबसाइट  पर जा सकते हैं । यह sterling road Chennai इंडिया में स्थित हैै

(7) Shree ram collage of commerce Delhi(श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली)

भारत में सबसे अच्छी कॉलेज की सूची में NIRF के अनुसार वर्ष 2019-20 में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली  स्थान सातवा है इस कॉलेज की स्थापना 1926 में हुई थी इस कॉलेज के वर्तमान प्रधानाचार्य smirit kour है अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की वेबसाइट पर जा सकते हैं । यह collage Maurace Nagar new Delhi ,delhi110007 इंडिया में स्थित हैै

(8)Ramakrishna mission vidyamandira Howrah(रामकिशन मिशन विद्याममंदिर हावड़ा)

भारत में सबसे अच्छी कॉलेज की सूची में NIRF के अनुसार वर्ष 2019-20 में रामकिशन मिशन विद्याममंदिर हावड़ा का स्थान आठवा है इस कॉलेज की स्थापना 1941 में हुई थी अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की वेबसाइट   पर जा सकते हैं । यह कॉलेज belur math,West Bengal,इंडिया में स्थित हैै

(9) hansraj collage Delhi (हंसराज कॉलेज दिल्ली)

भारत में सबसे अच्छी कॉलेज की सूची में NIRF के अनुसार वर्ष 2019-20 में हंसराज कॉलेज दिल्ली का स्थान नौवा है इस कॉलेज की स्थापना 1948 में हुई थी इस कॉलेज के वर्तमान प्रधानाचार्य doctor Rama  है अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की वेबसाइट  पर जा सकते हैं । यह कॉलेज mahatma hansraj,Marg makkaganj,North campus university of Delhi 110007 इंडिया में स्थित हैै

(10) St Xavier’s college Kolkata (सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता)

भारत में सबसे अच्छी कॉलेज की सूची में NIRF के अनुसार वर्ष 2019-20 में सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता का स्थान दसवा है इस कॉलेज की स्थापना 1860 में हुई थी इस कॉलेज के वर्तमान प्रधानाचार्य REV.dr.duminic sajio,S.J. है अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की वेबसाइट  पर जा सकते हैं । यह कॉलेज 30 park Street में स्थित हैै

आशा है आप भारत के टॉप साइंस कॉलेज के बारे में जान गए होगे यदि कोई समस्या है तो कमेंट में लिखिए हमारी टीम अलग से उस टॉपिक पर आर्टिकल बनाने की कोसिस करेगी यह आर्टिकल आपको कैसे लगा ।यदि कॉलेज से जुड़ी अन्य कोई क्वारी है तो कमेंट करो ।

Leave a Comment