धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम पैसे हमेशा 2022

आज के इस प्रकाशन में हम जानेंगे की यदि आपके पास पैसे बिल्कुल भी नही रुक पाते और आप जानना चाहते है धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के श्री धीरेन्द्र कृष्ण महाराज ने शास्त्री महाराज जी ने बताएं हैं।यदि आप यह 10 उपाय करते हैं तो आप निश्चित ही धनवान होगे और आपके पास हमेशा सोना, चांदी और पैसों की कमी नही रहेगी।

बागेश्वर धाम महाराज जी ने एक कथा प्रवचन के दौरान धनवान बनने के उपाय बताए थे जिनको आप कर सकते हैं और उन्होंने कहां था कि यदि आप धनवान बनने के 10 उपाय को करते हैं तो शत प्रतिशत आपके घर से लक्ष्मी कभी भी नही जाएगी। लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए कि

धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम

धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज

बागेश्वर महाराज जी ने धनवान बनने के 10 उपाय अपनी एक कथा के दौरान बताए थे इसके साथ उन्होंने कहां था सबसे बड़ा विश्वास होता है यदि आपको हमारी अर्थात् महाराज जी के ऊपर सम्पूर्ण विश्वास हैं तो ही आप इन उपायों को करिए यैसा में नही स्वय बागेश्वर धाम के महाराज ने इन उपायों को बताने से पहले कहां हैं तो चलिए जानते हैं कि हमेशा के लिए आपके आप पैसा कैसे रुकेगा

इन उपायों में से ज्यादातर उपाय आपको शुक्रवार के दिन करने होगे इन उपायों में मां लक्ष्मी,भगवान नारायण,देहली की पूजा,पीपल की पूजा और लक्ष्मी जी का बीज मंत्र आदि शामिल है। तो चलिए जानते हैं धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा

पहला उपाय : देहली पूजा करें बागेश्वर धाम

बागेश्वर महाराज जी ने पहला उपाय बताते हुए कहां है की आपको प्रतिदिन सुबह अपने घर की सबसे बाहरी देहली की पूजा प्रतिदिन करनी हैं और प्रतिदिन गाय के गोबर से ओरेन जरूर डालनी हैं जो की गांव की लगभग सभी महिलाएं करती हैं लेकिन शहरों में शायद महिलाएं बहुत कम ही ओरेन को डालती है

तो पहला उपाय हैं की प्रतिदिन ओरेन को डालना हैं आपको जाना चाहिए की हमारे शास्त्रों में भी देहली का महत्वपूर्ण जिक्र किया गया हैं और देहली का आपने आप में बहुत ज्यादा महत्व हैं क्योंकि देहली पर भगवान नरसिंह बिराजमान रहते हैं। किसी कवि ने भी कहां हैं

चार टांग की चोखट में नीचे की टांग विशेष

जिस आसन पर बैठे प्रभु धर नरसिंह का भेष

यहां चोखट का मतलब देहली होता हैं गांव के यह जानते हैं लेकिन यदि आप शहरी निवासी हैं तो शायद आपको यह पता न हो।

दूसरा उपाय : गाय को रोटी और गुण खिलाए बागेश्वर धाम

बागेश्वर महाराज महाराज धनवान बनने का दूसरा उपाय बताते हुए कहते हैं कि आपको प्रतिदिन भोजन करने के पहले गाय को रोटी जरूर खिलानी हैं यदि संभव हो तो रोटी के साथ गुण भी जरूर खिलाए जिसका बहुत ही ज्यादा महत्व हैं याईसा करने से आपके जीवन में दरिद्रता कभी भी नही आयेगी यह धनवान बनने का दूसरा उपाय हैं जिसको आपको करना चाहिए जिससे आपके घर में पैसा अर्थात् रुपए रुकेंगे

तीसरा : तिजोरी संबंधी उपाय बागेश्वर धाम

बागेश्वर धाम महाराज जी तीसरा उपाय बताते हुए कहते हैं कि आपको शुक्रवार के दिन कोड़ी,केसर,चांदी अथवा तावे का सिक्का को लेकर लाल अथवा पीले वस्त्र में बांधकर उसकी पूजा करके आपको अपनी तिजोरी में रख देना हैं और यदि तिजोरी नही है तो आप जहां आपने पैसे को रखते हैं आपको बही इसी लाल अथवा पीले वस्त्र को रख देना हैं यह बागेश्वर महाराज जी ने तीसरा उपाय बताया हैं जिसको आपको जरूर करना चाहिए।

चौथरा उपाय : अन्य दान करें बागेश्वर धाम महाराज

धनवान बनने का चौथा उपाय महराज जी ने बताया हैं की शुक्रवार के दिन आप अन्य का दान जरूर दे आप में शक्ति के अनुसार अन्य का दान दे सकते हैं लेकिन शुक्रवार के अन्य का दान जरूर दे और इसके साथ आपको अमावस्या के दिन तिल दान जरूर देना हैं जिसका भी बहुत ज्यादा महत्व हैं तो शुक्रवार को अन्य दान और अमावस्या को तिल दान जरूर करें यह धनवान बनने का चौथा उपाय बागेश्वर धाम महाराज जी ने बताया हैं जिसको आप कर सकते हैं।

पांचवा उपाय : पीपल की पूजा बागेश्वर धाम महाराज

बागेश्वर महाराज जी ने धनवान बनने का पांचवा उपाय पीपल के ब्रक्ष की पूजा को बताया हैं जिसे आपको प्रतिदिन करना हैं लेकिन प्रतिदिन यदि संभव नहीं हैं तो आपको सप्ताह में शुक्रवार के दिन जरूर पीपल की पूजा करनी हैं पूजा में आपको पीपल को जल अर्पित करना हैं तथा पीपल की जड़ के पास शाम को दीपक जरूर जलाना हैं इस उपाय का अलग ही महत्व हैं तो यह महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने पांचवा उपाय बताया हैं।

छटवां उपाय : गणेश पूजा बागेश्वर धाम महाराज

छटवां उपाय महराज जी ने बताया हैं की आपको प्रत्येक बुधवार के दिन अर्थात् एक सप्ताह में एक बार बुधवार को गणेश जी की पूजा जरूर करनी हैं और गणेश भगवान को गुण और चने का प्रसाद जरूर लगाना हैं गुण और चने का प्रसाद लगाने के बाद आपको उसे कन्याओं में बांट देना हैं तो छटवां उपाय गणेश पूजा और पूजा के बाद प्रसाद कन्याओं में बताना हैं यह उपाय भी आपको जरूर से करना हैं।

सातवा उपाय : कमल गड्डे की माला बागेश्वर धाम महाराज

बागेश्वर धाम महाराज जी धनवान बनने का सातवा उपाय कमल गड्डे की माला करने को बताया हैं इस उपाय को भी आपको शुक्रबार के दिन ही करना हैं इसके लिए आपको कमल गड्डे की माला को लेना हैं और माता लक्ष्मी के बीज मंत्र के साथ इस माला को करना हैं यह सातवा उपाय हैं जिसे आप करें मां लक्ष्मी का बीज मंत्र इस प्रकार हैं।

“ओम् श्रीम् हिरिम् कमले कमालालय नम:”

आठवां उपाय : धार्मिक अनुष्ठान कराएं बागेश्वर धाम महाराज

बागेश्वर धाम महाराज जी आठवां उपाय बताते हुए कहते हैं की आपको एक बर्ष में कम से कम एक बार आपने त्योहारों जैसे की दीपावली,होली,और दशहरा पर एक बार धार्मिक अनुष्ठान जरूर कराना हैं जिसका अलग ही महत्व हैं क्योंकि धर्म करने से कभी भी धन कम नहीं होता हैं यह बहुत ही प्रचिलित वाक्य हैं तो आठवां उपाय धार्मिक अनुष्ठान को बागेश्वर महाराज जी ने बताया हैं।

नवां उपाय : लक्ष्मी नारायण की पूजा बागेश्वर धाम महाराज

नवां उपाय बागेश्वर धाम श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी बताया हैं की प्रतिदिन मां लक्ष्मी और नारायण भगवन की पूजा करनी हैं और पूजा में आपको 108 कमल के पुष्पों को चढ़ाना हैं यदि आप प्रतिदिन मां लक्ष्मी और नारायण की पूजा नही कर पाते हैं तो महीने में एक बार अमावस्या के दिन जरूर से इस पूजा को करें यह धनवान बनने का नवां उपाय हैं जो गुरुजी श्री बागेश्वर धाम महाराज जी बताया हैं।

दसवां उपाय : शुक्तम का पाठ बागेश्वर धाम महाराज

धनवान बनने का 10 वा उपाय बताते हुए बागेश्वर धाम महाराज जी कहते है। जो शुक्रवार के दिन गन्ने के रस से मां लक्ष्मी नारायण जी का टीका करके जो व्यक्ति शुक्तम का पाठ करता हैं उसके घर से लक्ष्मी अर्थात् पैसे कभी भी नही जाते और उसके जीवन में कभी भी दरिद्रता नही आती हैं तो प्रत्येक शुक्रवार को गन्ने के रस के साथ मां लक्ष्मी नारायण का टीका तथा शुक्तम का पाठ करना हैं यह धनवान बनने का दसवां उपाय हैं।

आज के इस लेख में आपने जाना की धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज जी द्वारा यदि आप इन उपायों को बागेश्वर महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा सुनना चाहते हैं तो आप बागेश्वर धाम महाराज के ऑफिसियल यूट्यूब पर करिये उनके यूट्यूब चैनल का नाम हैं Bageshwar dham sarkar

Leave a Comment