वर्तमान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री कौन हैं

तेलंगाना अर्थात् हमारे देश का 29 वा राज्य जिसकी स्थापना 02 जून 2014 को की गई थी आज हम जानेंगे की तेलंगाना के मुख्यमंत्री कौन हैं अर्थात् telangana ke mukhyamantri kaun hain तथा वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री कब बनाए गए थे।

तेलंगाना राज्य की स्थापना को अब लगभग 09 बर्ष हो गए हैं तेलंगाना राज्य की वर्तमान राजधानी हैदराबाद है। को आंध्र प्रदेश से विभाजन के बाद 10 साल बाद पूरी तरीके से तेलंगाना राज्य में शामिल हो जाएगी क्योंकि राज्य विभाजन के समय यह तय किया गया था की 10 साल तक हैदराबाद आंध्रा प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त राजधानी रहेगी।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री कौन हैं

तेलंगाना के प्रथम मुख्यमंत्री कौन बने थे

तेलंगाना के प्रथम मुख्यमंत्री श्री के चंदशेखर राव जी बने थे उनकी पार्टी का नाम टीआरएस जिसका पूरा नाम है तेलंगाना राष्ट्रीय समिति पार्टी जिसकी स्थापना उन्होंने 27 अप्रैल 2001 को को थी के चंदशेखर राव जी का जन्म 17 फरबरी 1954 को सिद्धिपेता वर्तमान तेलंगाना में हुआ था उनकी माता का नाम बेकतम्मा तथा पिता का नाम राघवर राव हैं तथा उनकी पत्नी का नाम शोभा चंदशेखर राव हैं।

18 फरबरी 2014 को तेलंगाना राज्य का प्रस्ताव पास हुआ जिसके बाद तेलंगाना राज्य के लिए विधानसभा के चुनाव कराए गए जिसमे विधानसभा की 119 सीटो में से 63 सीटे टीआरएस ने जीती इसी के साथ यह तय हो गया की के चंदशेखर राव तेलंगाना राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बनेंगे इसके अलावा इस चुनाव में कांग्रेस ने 21 और बीजेपी और टीडीपी के गठबंधन ने 20 सीटे जीती

विधानसभा सभा के चुनाव के बाद 2 जून 2014 को तेलंगाना राज्य पूर्ण रूप से अस्तित्व में आया और 2 जून 2014 को चंदशेखर राव जी ने तेलंगाना के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।और वे 12 दिसंबर 2018 तक तेलंगाना के प्रथम मुख्यमंत्री बने रहे।

वर्तमान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री कौन हैं

बर्ष 2018 में फिर से तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव हुए इस चुनाव में दोबारा टीआरएस को जीत हासिल हुई और विधानसभा की 119 सीटो में से 88 सीटे टीआरएस ने जीती इसी के साथ चंद्रशेखर राव जी ने 13 दिसंबर 2018 को दूसरी बार तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और वे जब से अभी तक तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत है।

बर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में टीआरएस ने 88 सीटे हासिल और कांग्रेस ने 19, एआईएमआईएम ने यहां 7 और बीजेपी ने 01 और 07 सीटे अन्य ने हासिल।की जिसके साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रूप में के चंदशेखर राव जी को बनाया गया।

आज के इस लेख में हमने जाना की तेलंगाना राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है अर्थात telangana ke mukhyamantri kaun hain इसके साथ जाना उन्हें तेलंगाना का मुख्यमंत्री कब बनाया गया था।

Leave a Comment